विधायक निधि
लोकप्रिय विधायक माननीय डाँ.सीताशरण जी शर्नमा नगर के विकास में निरंतर सहयोग मिल रहा है। माननीय विधायक महोदय द्वारा नगर में विकास कार्यो हेतु अपनी विवेकाधन निधि से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। विगत वर्षो में विभिन्न वार्डो में सड़क , नाली , चबूतरा, डब्ल्यू बी एम रोड़ आदि निर्माण कार्यो हेतु राशि उपलब्ध कराई गई। विधायक निधि से स्वीकृत 77 कार्यों में से 55 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवंशेष कार्यों की निविदाये आमंत्रित कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। निर्माण कार्यों से लाभान्नित क्षेत्र है, बंगाली कालोनी, ग्वालटोली, पुलिस लाईन, तिलक वार्ड, रसूलिया, आंनद नगर, फेफरताल, ईशान परिसर, कंचन नगर , रविशंकर मार्केट, सिविल लाईन, अग्निहोत्री कालोनी, सदर बाजार, मंगलवारा एवं खोजनपुर प्रमुख है। माननीय विधायक ने नगर पालिका के सभी कार्यो को गति प्रदान की है। समय समय पर विधायक महोदय द्वारा नगर पालिका की योजनाओं का निरीक्षण कर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। सन 2012 की बाढ़ में विधायक महोदय ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं सटॉफ के साथ ब्रमण कर बाढ़पीड़ितों की समस्याओ का निराकरण में सहयोग दिया। विधायक महोदय द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओ के निराकरण शासकीय कार्यों एवं योजनाओ के क्रियान्वयन में निरंतर सहयोग प्राप्त होता है। आशा है कि विधायक महोदय के निरंतर सहयोग से नगर का विकास जारी रहेगा।
|
 |
सांसद निधि
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के युवा सांसद माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर में सड़क, ट्यूबवेल, सामुदायिक भवन, शाला भवन निर्माण के 30 कार्यों हेतु अपनी निधि से राशि प्रदान की है। जिनमें विवेकानन्द घाट पर फर्श निर्माण, अफजल कालोनी में सीमेंट रोड, जिला चिकित्सालय में सीमेंट रोड, मालाखेड़ी में मंगल भवन एवं विभिन्न वार्डों में ट्यूबवेल और हेण्डपम्प प्रमुख है। वार्ड क्रमांक 4, 18, 20 एवं 27 में ट्यूबवेल खनन कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर पालिका के विकास में एवं विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करने में निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहा है। नगर पालिका के सभी कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रकट की है। जल आवर्धन योजना के फिल्टर प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम आई.एच.एस.डी.पी.भवनों के आवंटन के कार्यक्रमों में सांसद महोदय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे है। 2012 में बाढ़ की त्रासदी के दौरान सांसद महोदय ने नगर पालिका के दल के साथ भ्रमण कर समस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान किया। सांसद महोदय से सक्रिय सहयोग मिल रहा है। माननीय सासंद राज्यसभा श्री कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मंगल भवन निर्माण हेतु 10.00 लाख रूपये एवं माननीय सांसद राज्यसभा श्री प्रभात झा द्वारा नगर पालिका को शव वाहन उपलब्ध कराया गया है।
|
 |
माननीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह द्वारा स्वीकृत प्रमुख कार्य है वार्ड क्रमांक 16 मालाखेड़ी में मंगल भवन, अफजल कालोनी में सीमेंट रोड निर्माण, विवेकानन्द घाट पर फर्श निर्माण, इंदिरा आवास कालोनी में सीमेंट रोड निर्माण, जिला चिकित्सालय में पोस्ट मार्टम हाउस के पास सीमेंट रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 14 एवं 16 में सीमेंट रोड निर्माण, फेफरताल में सीमेंट रोड निर्माण, संतोषी माता मंदिर के पास सीमेंट रोड निर्माण, सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 20 में चबूतरा निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास हेण्डपम्प खनन, नगर के जल समस्या वाले क्षेत्रों में 5 स्थानों पर ट्यूबवेल खनन हेतु राशि प्रदाय की गई है। सभी स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने हेतु नगर पालिका द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। आशा है कि सांसद महोदय का भविष्य में नगर विकास के लिये सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। |