जल प्रदाय व्यवस्था
नगर में पूर्व से जारी जलप्रदाय व्यवस्था में विस्तार एंव सुधार कार्य निरंतर जारी है। नगर में कम जलप्रदाय वाले क्षेत्रो में नए ट्यूबवेल एंव हेंडपंप डालकर चालू किया गया है एंव 5 नए ट्यूबेल किये गये है। नवीन परिषद द्वारा 13200 मीटर नई पाईप लाईन डालने का कार्य किया गया है। ग्वालटोली वार्ड नं.30 एंव रामगंज में कुए से जलप्रदाय आरंभ किया गया है। खोजनपुर क्षेत्र में डेंडपंप खनन किया गया है। सभी वार्डो में पाइप लाइन विस्तार कार्य जारी है। नये सार्वजनिक नल लगाये है। अनुपयोगी एंव अनावश्यक सार्वजनिक नल बंद किये है। इसके अतिरिक्त लीकेज रिपेयरिंग हेंडपंप मरम्मत इत्यादि कार्य निरंतर जारी है। क्षतिग्रस्त हो रही तहसील पानी की टंकी का रिपेयरिंग कार्य कराया गया है। नई पाइप लाईन से नगर के शास्त्री वार्ड शनिचरा जुमेराती रामगंज बालागंज आजाद वार्ड सुभाष वार्ड गणेशगंज सदर बाजार कोठी बाजार मालाखेड़ी सिविल लाइन जलालाबाद पटवारी कालोनी हाउसिंग बोर्ड आदर्श नगर आनंद नगर आदमगढ़ रसूलिया रेवागंज भीलपुरा ग्वाल टोली खोजनपुर फेफरताल इत्यादि क्षेत्र लाभाविंत हुये है।
|