" हमारा कर्तव्य नहीं है की मेरा नगर स्वच्छ सुन्दर हो नंबर वन हो " नगर को साफ़ स्वच्छ रखने और हमारे नगर को नंबर एक बनाने में पूर्ण सहयोग करने साथ ही हमारे जीवन में स्वच्छता जरुरी है अपने आसपास स्वच्छता रखकर प्रकृति एवं पर्यावरण के सहायक बने! नगर वासियो से भी निवेदन है की सभी नगर को साफ़ स्वच्छ रखने में योगदान दे. #नगर पालिका परिषद होशंगाबाद अविरल नर्मदा निर्मल नर्मदा।। स्वच्छ होशंगाबाद सुन्दर होशंगाबाद ।। मेरा नगर मेरा तीर्थ ।।
|