होशंगाबाद नए मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है |
28/08/2017 होशंगाबाद सीहोर से स्थानांतरित होकर आए नपा के नए मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर पदभार ग्रहण कर लिया है। सीएमओ ने पदभार ग्रहण करते ही कार्यालय के हर कक्ष का निरीक्षण किया। नपा के अधिकारियों के साथ बैठककर अपनी कार्य योजना के विषय में जानकारी दी तथा उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से समजस्य से सिस्टमेटिक तरीके से टेंशन मुक्त होकर मन तथा तन की मजबूती से मित्रवत व्यवहार से कार्य करने की बात कहीं। साथ ही शासन के आनंद विभाग की गतिविधियों का संचालन नगर में लागू करने की बात कहीं। नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाए तथा समस्याओं को श्रेणीबद्ध तरीके से निराकरण करें। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोई भी समस्या हो मुझे वेझिझक बताएं। पूर्व सीएमओ पवन कुमार सिंह ने नगर के लिए बहुत अच्छे कार्य किए हैं। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर को भारत का प्रथम नगर बनाने के लिए नगर के सभी नागरिकों का, जनप्रतिनिधियों, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षदगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं समंजस्य से कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने शासन की सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी के प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि नगर का कोई भी पात्र नागरिक योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर श्री गुप्ता का लेखापाल विनोद रावत एवं सहायक यंत्री महेशचंद्र अग्रवाल, रमेश वर्मा, उपयंत्री विष्णु यादव, स्वास्थ्य अधिकारी सीएम मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, आरआई पंकज बरगले, एनयूएलएम प्रभारी मयूरी बरबड़े ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
View / Download
|
|
|