01/09/2017
होशंगाबाद। प्रत्येक शुक्रवार को नपा में टीएल बैठक का आयोजन किया जाता है। जिससे नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति मिल सके। जो भी काम में दिक्कत आ रही है उसका समाधान निकाल सकें।
आज भी नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमरसत्य गुप्ता की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें नर्मदा जल पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत तुरंत की जाए। स्वाइन फ्लू और डेंगू मलेरिया के खतरे को देखते हुए जिला मलेरिया अधिकारी से संपर्क कर जो भी दवाएं हैं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं और समस्त वार्डों में छिड़काव करें। जनसुनवाई पर सख्त रूख अपनाते हुए सीएमओ ने अधिकारियों से कहा कि एक भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को भी गंभीरता से लें संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय में गुटखा, पाउच खाकर थूकने वालों पर दो सौ रूपए का अर्थदंड जिसमें विशेषकर जो भी व्यक्ति थूकने वाले का मोबाइल से फोटो लेगा उसको 200 रूपए जुर्माना में से 100 रूपए उसे दिए जाएंगे। यदि नपा का कोई कर्मचारी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर पांच सौ रूपए का अर्थदंड लगाया जाएगा और उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। नगर में बन रही नर्मदा जल टंकियों के प्रगति के कार्य की समीक्षा कर समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अद्योसंरचना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी समय सीमा में पूर्ण करने के संबंधित अधिकारी निर्देश दिए गए हैं। पीआईसी में स्वीकृत 140 स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा कर जानकारी ली। बस स्टेंड की भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्य की समीक्षा की गई और बाजार व्यवस्था पर एवं नगर के आवारा पशुओं के विषय में भी समीक्षा कर निर्देश दिए गए। सीएमओ श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु बड़ी मशीनें खरीदने का प्रस्ताव भी समीक्षा बैठक में रखा। नगर में लगे हुए होर्डिंग्स के कार्य एवं बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों की जानकारी ली। एसपीएम से संपत्तिकर के संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके अलावा गौशाला निर्माण कर जनसहयोग से संचालित करने पर भी चर्चा हुई।