होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी अभी शुरू हो गई है। नगर के प्रसिद्ध स्थान एसपीएम गेट 04 पर वर्षों से सुलभ शौचालय के नागरिकगण भटक रहे थे। लेकिन उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए नपा ने कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 को नगर के नंबर 01 बनाने हेतु नपा ने गेट नंबर 04 पर सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय बनवाया है। जिससे वहां के नागरिको को काफी राहत है। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल एवं सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में हमारा नगर 01 बन सकता है। नपा ने तैयार शुरू कर दी है। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया है कि वे नगर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के लिए कचरा वाहन में कचरा डालें, पालिथिन और अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग न करें। नगर को स्वच्छ रखने का भरसक प्रयास करें जिससे आपका नगर 01 नंबर पर आ सके।
View / Download
|