होशंगाबाद। वर्ष 2017 में देश भर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण में 500 शहर शामिल किए गए थे। जिनमें होशंगाबाद नगर भी शामिल था। जब यह स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरूआत हुई थी तब नगर की स्वच्छता के मामले में स्थिति ठीक नहीं थी। स्वच्छता सर्वेक्षण की जब बात आई तो नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पार्षदगणों, नागरिकों और पूर्व सीएमओ पवन कुमार सिंह ने बेहतरीन रणनीति बनाकर पूरे मन से जब इस स्वच्छता सर्वेक्षण पर काम किया तो उसके बाद 59 नंबर पर आ गया। इसके अलावा मप्र के 20 नगरों में 16 नंबर पर आ गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, आयुक्त विवेक अग्रवाल की मौजूदगी में नगर में स्वच्छता के मामले में अच्छा कार्य करने पर नगर प्रथम नागरिक अखिलेश खंडेलवाल और प्रशासनिक क्षमता से भरपूर पूर्व सीएमओ पवन कुमार सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में 59 नंबर पर आया है उसमें आप सभी का योगदान रहा। आगामी 4 जनवरी 2018 से यह स्वच्छता सर्वेक्षण फिर से शुरू होगा। इसमें 4 हजार 41 नगर जोड़े गए हैं। ध्यान रहे कि सीहोर के स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुभव के साथ स्थानांतरण होकर आए नवागत सीएमओ अमरसत्य गुप्ता का अनुभव भी नगर को स्वच्छ बनाने में काम आएगा। श्री गुप्ता के रहते हुए सीहोर भारत के 500 शहरों में 55 नंबर पर आए थे तथा मप्र में 14 स्थान पर रहे। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण का अनुभव मिलेगा जिससे हमारा नगर नंबर 01 पर आ सकेगा। नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने एवं सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वे इस बार 2018 में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ देकर नगरपालिका परिषद को नंबर 01 बनाने में स
View / Download
|