होशंगाबाद। वार्ड 01 से नगरपालिका परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी शुरू कर दी है। वार्ड पार्षद शिल्पा तेज कुमार गौर के वार्ड में नालियों पर से अतिक्रमण हटाकर नालियों की सफाई की। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने नागरिकों से अपील है कि वे नालियों पर अतिक्रमण न करें। जिन्होंने नालियों पर अतिक्रमण किया है वे तत्काल अतिक्रमण हटा लें। ताकि नालियों की सफाई हो सके। अन्यथा संबंधितों के वियद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जबावदेही संबंधित की होगी। मौके पर स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, उमेश बड़गूजर आदि उपस्थित थे। सीएमओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सीएमओ अमरसत्य गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वच्छता जाजया लिया। जिला चिकित्सालय परिसर में जाकर बायोमेडिकल बेस्ड पर सभी सफाई कर्मचारी के बीच संगोष्ठी केमाध्यम से साफ सफाई पर चर्चा की। स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी सीएम मिश्राउपस्थितथे।
View / Download
|