मप्र के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य |
02.04.2018 नगर पालिका परिषद द्वारा असंगठित श्रमिक पंजीयन शिविर जो 1- 4- 18 से 7 - 4 -18 तक रहेगा जिसमे सभी प्रकार की मजदूरो श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा। मप्र की सरकार के मंशानुरूप प्रदेश में निवासरत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पजीयन हेतु नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर हितग्राहियों के पंजीयन किए जा रहे हैं।आपके आसपास ऐसा हितग्राही हो तो उसे शिविर में पंहुचाने का कष्ट करें।आपका सहयोग अपेक्षित है।
View / Download
|
|
|