मेरा नगर मेरा तीर्थ नगर के चौपाल |
मेरा नगर मेरा तीर्थ नगर के चौपाल आज से सभी वार्डों में क्रमानुसार आयोजित किये जायेंगेः- नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल की अभिनव सोच की नगर का एक भी वार्ड किसी भी प्रकार के विकास कार्यों से शासकीय योजनाओं के लाभ से वंछित न हो उसी सोच के सांथ आज से प्रत्येक माह के प्रथम एवं अंतिम वुधवार एवं गुरूबार को निकाय के विकास कार्य जनसुविधा एवं शासन की विभिन्न हितग्रही मूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यों के संबंध में वार्डवार अलग-अलग स्थानों निर्धारित दिनांकों पर मेरा नगर मेरा तीर्थ नगर की चौपाल लगाकर तत्समय आवश्यक निर्धारण किया जावेगा इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल संबंधित वार्ड़ों के पार्षदगण मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित शाखा के अधिकारी/कर्मचारी चौंपाल में उपस्थित रहैंगे। कल माह के अंतिम वुधवार को वालागंज मंगल भवन वार्ड क्रमांक 3,4,5,26,27,28 एवं 32 समय 10.30 से 11.30 तक दूसरा आज ही पर्यटन घाट, कोरी घाट वार्ड क्रमांक 1,2,एव 6 समय दोपहर 12.00 बजे से 1.30 तक । नगर पालिक अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सभी वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने वार्ड में लग रही नगर चौपाल में अवश्य आयें अपनी समस्या का निराकरण करें एवं नगर को समस्या मुक्त नगर वनाने में सहयोग दें। सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने भी वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि नगरीय क्षेत्र में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का चौंपाल में आकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें आगे आयें लाभ उठायें। सांथ ही उन्होने नगर पालिका के सभी अधिकारी / कर्मचारिय़ों को नगर चौपाल में निर्धारित समय पर पंहुचने के निर्देश दिये हैं। चौंपाल स्थल पर सभी पार्षदगणों की वैठक का भी आयोजन किया गया है।गुरूवार को लश्कर चौक ग्वालटोली में वार्ड क्रमांक 25,31 एंव 32 समय प्रातः10.30 से 11.30 तक तथा दोपहर 12.00 बजे से 1.30 तक कोटी बाजार शहीद पार्क के पास वार्ड क्रमांक 07,08,09,16 एंव 17 के वार्डवासियो के लिये नगर चौपाल का आयोजन रखा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने नगर के समस्त वार्डवासियो से आग्रह किया है कि वह नगर चौपाल जो कि प्रतिमाह के प्रथम एंव अंतिम बुधवार एंव गुरूवार को आयोजित की जाती है उसमें आकर अपनी समस्याओ का निराकरण कराये।
View / Download
|
|
|